गृह रक्षक बहाली 2011 के अभ्यर्थियों ने डीएम को दिया ज्ञापन

जमुई। गृह रक्षक बहाली 2011 के अभ्यर्थियों ने सोमवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर जल्द बहाली प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। लंबे समय से लंबित बहाली प्रक्रिया को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी समाहरणालय पहुंचे थे। होमगार्ड बहाली के अभ्यर्थियों में संजय कुमार, दीपक कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, अमोद कुमार, अमरजीत सिंह, राजेश कुमार,महेश यादव,सुनील कुमार यादव,चंदन कुमार सिंह, अमित कुमार पांडेय, राजेश कुमार यादव, मिथुन कुमार मनजीत कुमार समेत दर्जनों आवेदकों ने बताया कि हम लोगों ने गृह रक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए वर्ष 2011 में आवेदन दिया था। लेकिन आज तक नियुक्ति नहीं हो पाई है और ना ही नियुक्ति के लिए कोई तिथि निर्धारित किया गया है। जिसके कारण हमलोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।


गौरतलब हो कि होमगार्ड बहाली 2009 की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद ही 2011 के अभ्यर्थियों के बीच उम्मीद की किरण जगी। इसके बाद इन लोगों ने कई बार जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया लेकिन बहाली प्रक्रिया अब तक प्रारंभ नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि जिला स्तर से बहाली के लिए रोस्टर प्रमंडल भेजा गया। कई बार आपत्ति लगाकर फाइल कमिश्नरी से वापस लौटी। एक बार फिर प्रमंडलीय आयुक्त की आपत्ति का जवाब दाखिल कर भेज दिया गया है। संभावना है कि उक्त रोस्टर पर कमिश्नर की मुहर लगते ही बहाली प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार