सदर व अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों की शिविर में ड्यूटी लगने से मरीज परेशान

रोहतास। सामाजिक सुरक्षा कोषांग की तरफ से प्रखंडों में मंगलवार से लगाए गए दिव्यांगता शिविर में सदर व अनुमंडलीय अस्पतालों के मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई मरीज चिकित्सक के अभाव में वापस लौट गए तो कई को निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ा। हड्डी रोग विभाग से ले नेत्र व ईएनटी में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में इलाज प्रभावित रहा। अस्पताल में उपस्थित कर्मियों ने बताया कि सदर अस्पताल, अनुमंडल व पीएचसी में पदस्थापित विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिव्यांगता शिविर में प्रतिनियुक्त किया गया है। ऐसी स्थिति में सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो गई है। चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को निजी नर्सिंग होम पर पूरी तरह निर्भर रहना पड़ा। डीएम पंकज दीक्षित के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं दबी जुबान अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कई विशेषज्ञ चिकित्सक पदस्थापित हैं। इनमें से अधिकांश की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है। जिन चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति दिव्यांगता शिविर में की गई है, उनमें सदर अस्पताल के उपाधीक्षक व नेत्र चिकित्सक डॉ. केएन तिवारी, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार सिंहा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नंदलाल चौहान, डॉ. बीके पुष्कर, डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ. अनिल कुमार, डॉ. शिवेंद्र कुमार, डॉ. पीके कनौजिया, डॉ. ब्रजेश कुमार, ईएनटी डॉ. रामलखन सिंह, डॉ. संतोष कुमार, मानसिक रोग विशेष डॉ. आरएल सिंह व डॉ. विपल्व कुमार के अलावा अन्य शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो पीएचसी में एक दर्जन से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात हैं, जिनमें से कई को शिविर से दूर रखा गया है। जबकि सदर अस्पताल व अनुमंडलीय अस्पतालों में एक-एक चिकित्सक लगभग दो सौ मरीजों का इलाज करते हैं, उन्हें शिविर में लगा गरीब मरीजों को निजी अस्पतालों के हवाले कर दिया गया। सूची में सुधार नहीं होने से ऑपरेशन, प्लास्टर, दुष्कर्म पीड़िताओं की मेडिकल जांच, किशोरों की उम्र जांच आदि कार्य भी प्रभावित रहा।

लूट की योजना बना रहे अपराधियों में से एक गिरफ्तार, पांच फरार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार