सालाना छुट्टी के लिस्ट से गायब हुआ उर्दू विद्यालय

जमुई। द्वितीय राज्यभाषा उर्दू के प्रचार प्रसार व बढ़ावा को लेकर एक ओर सरकार योजनाएं व कई कार्यक्रम चला रही हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकार के मुलाजिम ही इसकी अनदेखी कर रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा केवल हिदी विद्यालयों की सालाना 60 दिनों की छुट्टी को अनुमोदित किया गया है लेकिन छुट्टी के लिस्ट से उर्दू विद्यालय को गायब कर दिया गया है। हालांकि बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा छुट्टी का शिड्यूल बनाकर विभाग को प्रेषित किया गया था। जिसमें हिदी विद्यालयों के लिए 60 दिन और उर्दू विद्यालयों के लिए 60 दिन की छुट्टी मिलती थी। पर्व की छुट्टी में दोनों विद्यालयों में भिन्नता रहती थी। हालांकि संघ द्वारा इसकी सूचना विभाग को नहीं दी गई है।

सड़क निर्माण की मांग को ले ग्रामीणों ने दिया धरना यह भी पढ़ें
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अनुमोदन में भूल हो सकती है लेकिन किसी शिक्षक या संघ द्वारा इस तरह की शिकायत नहीं की गई है। अगर ऐसी कोई बात है तो संघ द्वारा इसकी सूचना देनी चाहिए थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर मीडिया को सूचना देने से ही समाधान निकल जाए तो अच्छा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार