आवश्यक: ठंड से ठिठुर रहे बच्चों व विधवाओं के बीच समाजसेवियों ने बांटे दर्द

फोटो नंबर 07 एआरआर 06

कैप्शन: विधवाओं को कंबल देते कारी इश्तियाक, मुफ्ती सुलेमान
-मदरसा के बच्चों और विधवाओं के बीच कंबल वितरित
संसू.,जोकीहाट, (अररिया): जोकीहाट प्रखंड के दारूल उलूम तामिरे मिल्लत मदरसा बागेश्वरी गैरकी तथा हरदार पंचायत अंतर्गत नौआ ननकार टोला हटगाछी में समाजसेवियों ने करीब डेढ़ सौ कंबल का वितरण मंगलवार को कारी इश्तियाक नोमानी तथा मो अब्दुसुभान के सहयोग से किया गया। कारी इश्तियाक ने बताया कि विधवाओं और गरीबों के आंसू पोछना हर इंसान का काम है। इस काम में खुले दिल से सहयोग करने वाली गुजरात की संस्था अलहम्द मस्जिद कमेटी बैरल मार्केट नारोल अहमदाबाद है जिसे लाखों गरीबों की दुआ मिलती रही है। वहां के समाजसेवियों ने जोकीहाट आकर गरीबों और विधवाओं की नाजुक हालत देख दर्द बांटने की कोशिश की। हमारे समाज के अमीरों को भी इससे सीख लेनी चाहिए। नौआ ननकार में वितरण कार्य गांव के मो अनवार आलम के दरवाजे पर समाजसेवियों और वार्ड सदस्य के बीच किया गया। पंचायत के गरीब विधवाओं ने कंबल मिलने से खुशी जताई। जिन विधवा महिलाओं को कंबल मिला उनमें मोसोमात कोरेसा, मो सफातन, मो महमूदा, मो सकीला, मो जमलो, मो संजरी, मो फालतो, मो रबीना, मोसोमात जमीला, मो रजिना, मोसोमात जूबैदा, मोसोमात नजमा, सहमत हुसैन, गुलशन, मो रकीबा, मोसोमात अजमेरून, मो अंजुम, नजमुनिया आदि शामिल हैं। उधर मदरसा दारुल उलूम तामिरे मिल्लत बागेश्वरी गैरकी में करीब सौ बच्चे के बीच मौलाना अमीन की देखरेख में वितरण किया गया। मौके पर समाजसेवी मुफ्ती सुलेमान, मो. महफूज आलम, जुबैर आलम वार्ड सदस्य, सोहेल, सईदुर्रहमान, अनवार आलम, अख्तर हुसैन आदि सहित दर्जनों विधवा महिलाएं मौजूद थीं।
सीएए व एनआरसी के खिलाफ दिया गया धरना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार