दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को बच्ची सहित घर से निकाला

मामला पलासी के बांसर गांव का। पीड़िता ने पति सहित पांच लोगों को किया आरोपित।

संसू, पलासी (अररिया): पलासी थाना क्षेत्र के बांसर गांव में दहेज स्वरूप एक लाख रुपये की मांग को लेकर पति सहित ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को ढाई वर्षीया बच्ची के साथ मारपीट कर विवाहिता को घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़िता रिजवाना खातुन ने पलासी थाना में पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसका थाना कांड संख्या 07/20 के तहत पति राजू खां, देवर राजा खां, जाहिद खां, जमाल खां व बीबी अफरान को आरोपित किया है। घटना बीते 25 दिसम्बर की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण पंचायती बतायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि उनका निकाह करीब पांच वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति - रिवाज के तहत हुई थी। शादी के समय यथा संभव कीमती उपहार भी दिया गया था। बीते करीब छह माह पूर्व से पति सहित ससुराल वालों द्वारा दहेज स्वरूप एक लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। इस क्रम में कई बार मायके वालों ने समझौता भी कराया, किन्तु वे लोग दहेज की मांग पर अड़े रहे। साथ ही दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति की दूसरी शादी कराने की भी धमकी दिया जाने लगा। घटना तिथि को दहेज की बात को लेकर सास अभद्र व्यवहार करने लगी, मना करने पर उक्त सबों ने मारपीट कर बच्ची सहित घर से निकाल दिया। जबकि वह तीन माह की गर्भवती है। इस बाबत थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।
आवश्यक: ठंड से ठिठुर रहे बच्चों व विधवाओं के बीच समाजसेवियों ने बांटे दर्द यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार