सेंट्रल बैंक के एटीएम से ढाई करोड़ के गबन की आंच छपरा तक पहुंची

छपरा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से हुए ढाई करोड़ रुपये गबन की आंच छपरा तक पहुंच गई है। मामले में मंगलवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें आउटसोर्सिंग एजेंसी आइडीबीआइ के तीन निदेशकों को नामजद किया गया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अलग-अलग एटीएम से 2 करोड़ 49 लाख 76400 रुपये की राशि का गबन किया गया है, जिसमें जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस स्थित एटीएम से भी राशि का गबन करने का मामला सामने आया है। पटना जोन के एटीएम से करीब 54 लाख 74 ह•ार 608 की राशि का गबन किया गया। मामले में सेंट्रल बैंक के आउटसोर्सिंग एजेंसी के वरिष्ठ मैनेजर विजय मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें निदेशक सुदीप कुमार, अमित पाल नोमानी तथा राजन कुमार गुप्ता को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 2016 से ही एटीएम से राशि गबन करने का खेल चल रहा था, जिसे ऑडिटर ने जांच में खुलासा किया है। किस एटीएम से कितनी राशि का का गबन किया गया है, इसकी विस्तृत विवरण प्राथमिकी के साथ संलग्न किए गए रिपोर्ट में दी गयी है। दस दस हजार रुपये की किस्तों में राशि का गबन किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

छह करोड़ रुपये से जिप परिसर में बनेगा पंचायत प्रशिक्षण केंद्र : डीडीसी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार