शिक्षक संघ की बैठक में अधिवेशन की तैयारी पर चर्चा

संवाद सूत्र, किशनपुर(सुपौल): प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रखंड स्तरीय बैठक विद्यालय के शिक्षक आशीष कुमार झा की अध्यक्षता में की गई। विद्यालय प्रधान डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि हम शिक्षकों को सुख-दुख में हमेशा एक साथ रहना चाहिए। हमारी एकता ही हमारी पहचान है। हम अपनी एकता और भाईचारा के बल पर अपने हक की लड़ाई लड़ें। अनुमंडल सचिव सुमन सौरभ ने कहा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का जो भी आदेश होगा हम लोग उसका पूरी तरह पालन करेंगे और अपने अधिकार के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। भले ही इसके लिए हमें जो संघर्ष करना पड़े जो कुर्बानी देनी पड़े वह मंजूर है। इस कार्यक्रम में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के पूर्व सचिव डॉ सुरेंद्र कुमार ने कहा बिहार सरकार की शोषणकारी नीति के कारण हम शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन वेतन नहीं मिल रहा है। यह हमारा अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे। आने वाले दिनों में शिक्षकों को हमेशा गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाया जाता है। शिक्षक संघ निर्णय लेकर मूल्यांकन कार्य व परीक्षा का बहिष्कार तथा गैर शैक्षणिक कार्यों का भी बहिष्कार करेगा। उन्होंने कहा कि संघ में एकता है। एकता ही हमारी पहचान है। हम अपनी पहचान को कभी खोने नहीं देंगे। बैठक में योगेंद्र कुमार योगेश, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, राजन कुमार आदि मौजूद थे।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार