हड़ताल की सफलता को ले एसयूसीआइ ने की नुक्कड़ सभा

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): केंद्रीय मजदूर संगठन द्वारा अखिल भारतीय आम हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से एसयूसीआइ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम नगर के अंबेडकर चौक पर नुक्कड़ सभा किया। नुक्कड़ सभा का नेतृत्व रमन सिंह ने किया। इस अवसर पर रमन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की घोर मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने के लिए 12 सूत्री मांगों पर केंद्रीय मजदूर संगठनों द्वारा 8 जनवरी को आहूत आम हड़ताल को एसयूसीआइ, कम्युनिस्ट पार्टी पूर्ण समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक विभाजन के मकसद से तैयार एनआरसी, सीएए तथा एनपीआर देश को बांटने वाला है। महिलाओं पर तमाम तरह के अत्याचार हो रहे हैं। जेएनयू में छात्रों पर बर्बरता के साथ जानलेवा हमला किया जा रहा है लेकिन सरकार अब तक मूकदर्शक बनी हुई है। देश के लोग इस सरकार की व्यवस्था से तंग और तबाह हो गए है। इस अवसर पर भरत मंडल, भुनेश्वर सहित अन्य एसयूसीआइ कार्यकर्ता मौजूद थे।

बैठक में एचएम को दिए कई निर्देश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार