सुधीर हत्याकांड में नौ के खिलाफ प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

सहरसा। कबैया बस्ती में सोमवार की रात चोरी की संदेह में पिटाई से एक युवक की मौत में मामले में पतरघट पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक नामित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति कबैया टोला का रहने वाला महेन्द्र शर्मा है।

पस्तपार पंचायत के जीरबा निवासी सुधीर यादव की मां मीरा देवी ने पतरघट ओपी अध्यक्ष को आवेदन देते 9 लोगों को नामजद किया गया है। आवेदन में कहा गया है कि सोमवार को उनका लड़का अपनी बहन के घर पहाड़पुर संदेश लेकर गया था। रात में नहीं लौटने पर मंगलवार की सुबह मोबाइल पर अपने बेटी से बात की तो पता चला रात में ही लौट गया है। खोजबीन किये जाने पर ग्रामीणों द्वारा पता चला कि उनके पुत्र सुधीर को कबैया बस्ती में महेन्द्र शर्मा के दरवाजे पर महेन्द्र शर्मा, निरंजन कुमार मेहता उर्फ महादेव मेहता, सिको शर्मा, सिकेन्द्र शर्मा, वकील शर्मा, बालविन्दर शर्मा, जयकुमार शर्मा, रूपेश शर्मा, कैलाश शर्मा सभी पामा कबैया सहित अज्ञात 5-7 पर सुनयोजित साजिश के तहत खूंटा से बांधकर लाठी-डण्डा से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इस बाबत ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज करते मुख्य आरोपी महेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
रूपसपुर में सरकार, जल जीवन हरियाली को दे गए धार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार