वार्ड पार्षदों ने मानव श्रृंखला में हर संभव सहयोग की ली शपथ

जहानाबाद। नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभू नाथ झा एवं कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा मुख्य, उप मुख्य, वार्ड पार्षद तथा कर्मी के साथ बैठक आयोजित की गई। अधिकारियों ने उपस्थित पार्षदों को बताया कि राज्यव्यापी अभियान जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को श्रृंखला में शामिल कराने के लिए आग्रह किया गया है। मुख्य पार्षद सविता देवी ने जन प्रतिनिधियों से इस श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमे विश्वास है कि सभी वार्ड पार्षद इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। जन संपर्क पदाधिकारी ने सभी पार्षदों के बीच मानव श्रृंखला के लिए तैयार कैलेंडर तथा रात्रि चौपाल जागरुकता कार्यक्रम का वितरण किया।उन्होंने पार्षदों से कैलेंडर अनुसार कार्यक्रम में भाग लेने तथा अपने स्तर से संबंधित क्षेत्र में लोगों को जानकारी दें, ताकि राज्यव्यापी अभियान सफल हो सके। उन्होंने बताया कि यह मानव श्रृंखला का निर्माण जाति, धर्म, वर्ग, व्यवसाय से उपर उठकर है। यह हमारे जीवन से संबंधित है। हम सभी को मानव श्रृंखला में शामिल होकर यह शपथ लेना चाहिए कि जल-जीवन-हरियाली के तहत हमे अपने तथा अपने बच्चों के लिए जल का संरक्षण एवं पर्यावरण का संरक्षण करना है। साथ हीं नशा मुक्त समाज को तैयार करना है तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को अपने समाज से दूर करना है, ताकि हमारा बिहार हर क्षेत्र में आगे आकर विकास के पथ पर अग्रसर रहे। नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी वार्ड पार्षदों सरकार की इस मुहिम को साकार बनाने की अपील की। उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों से अनुरोध किया कि आप सभी तैयार कैलेंडर के अनुसार संबंधित स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ भाग लें। इस मौके पर सभी वार्ड पार्षद सहित नप के कर्मी मौजूद थे।

रात्रि चौपाल में मानव श्रृंखला को ले जागरूक किए जा रहे लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार