जिला मत्स्य अधिकारी का डिमोशन को भारी पड़ी मनमानी

जागरण संवाददाता, शेखपुरा :

जिला मत्स्य पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा को आखिरकार मनमानी भारी पड़ गई। उनकी इस मनमानी कार्यशैली पर सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से अवनत (डिमोशन) कर दिया है। वर्मा के स्थान पर नालंदा के जिला मत्स्य पदाधिकारी उमेश रंजन को शेखपुरा जिला का भी अतिरिक्त प्रभार देकर यहां का प्रभारी जिला मत्स्य पदाधिकारी की जिम्मेवारी दी है। इसकी जानकारी जिला प्रशासन एक आधिकारिक सूत्र ने दी। बताया गया कि सरकार ने शैलेंद्र कुमार वर्मा को जिला मत्स्य पदाधिकारी से डिमोट करके मत्स्य प्रसार पदाधिकारी (एफपीओ) बनाया है। शैलेंद्र वर्मा का तबादला भी शेखपुरा से करके मुख्यालय बुला लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए जिला प्रशासन एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि डीएम की रिपोर्ट पर मुख्यालय ने वर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई की है। वर्मा पर जिला के अरियरी प्रखंड में तालाबों की बंदोबस्ती में सरकारी तथा विभागीय दिशा-निर्देशों को ताक पर रखकर मनमानी करने का आरोप था। वर्मा के शिला़फ डीएम इनायत खान तथा पूर्व डीएम योगेंद्र सिंह भी राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी थी।
प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध आए अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में जमकर हंगामा, बैठक स्थगित यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार