डीएसपी ने की व्यवसायी के पुत्र की बरामदगी को ले छापामारी

दरभंगा। सिंहवाड़ा बाजार के व्यवसायी रमण कुमार उर्फ चुन्नू के अपहरण की घटना के 48 घंटे के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। बुधवार को एसएसपी बाबू राम, प्रशिक्षु आइपीएस सैयद इमरान मसूद, सीटी एसपी योगेंद्र कुमार, डीएसपी अनोज कुमार, यातायात डीएसपी बिरजू पासवान लगातार सिंहवाड़ा थाने पर कैंप कर रहे हैं। अधिकारी द्वारा मुजफ्फरपुर व दरभंगा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार छापामारी की जा रही है। संदेह के आधार पर अलग-अलग जगह से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अपहृत युवक के परिजन से घटना के बाबत जानकारी ली है। इधर, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने अपहरण कांड के खुलासा को लेकर डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की है। टीम में कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर बसंत कुमार झा, नगर व सिमरी थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश झा, हरिकिशोर यादव, जमादार हंस कुमार के अतिरिक्त टेक्निकल सेल के रामबाबू व धनंजय कुमार शामिल हैं। अपहरण को लेकर आसपास के इलाके में कैंप कर तकनीकी जांच चल रही है। इधर, मुजफ्फरपुर एसटीएफ के इंस्पेक्टर रवि कुमार अपहृत युवक की बरामदगी को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।

जांच कमेटी के सदस्यों ने बैठक में सौंपी रिपोर्ट, सहायक कुलसचिव की बढ़ी मुश्किलें यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार