क्रेडिट कार्ड से अज्ञात व्यक्ति ने निकाला तीन बार में तीस हजार

संसू.रानीगंज(अररिया) रानीगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन बार में तीस हजार रुपये अवैध निकासी करने मामला सामने आया है। पीड़ित क्रेडिट कार्ड धारक हसनपुर वार्ड नं 06 निवासी अभिषेक कुमार आनंद ने बुधवार को रानीगंज थाना में आवेदन देकर बताया कि मंगलवार को मोबाइल द्वारा मैसेज प्राप्त हुआ कि मेरा क्रेडिट कार्ड नम्बर 4708320001492209 जो एक्सिस बैंक शाखा सुपौल से निर्गत है उसी क्रेडिट कार्ड से लगातार तीन बार दस दस हजार रुपये की निकासी एटीएम से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कर लिया गया है। मोबाइल पर सूचना मिलते ही मैंने तत्काल एक्सिस बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से बात किया तो उन्होंने बताया कि आपके क्रेडिट कार्ड से पटना के राजेन्द्र नगर के एटीएम से हुआ है। जबकि मैं आवश्यक कार्य से दिन भर पूर्णिया में था और क्रेडिट कार्ड भी साथ में ही था। वहीं रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं दूसरी और मंगलवार की शाम रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामसुंदसर यादव व दरोगा दूधनाथ सिंह ने गस्ती के दौरान रानीगंज एसबीआई शाखा के समीप संदिग्ध हालत में एक युवक को पकड़ा। युवक के पास सात लोगों के एटीएम कार्ड बरामद किया। पकड़ाए गए युवक सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का निवासी था। थानाध्यक्ष ने बताया की सात एटीएम रखने के बारे में युवक से पूछताछ में बताया कि गांव के ही लोगों ने सभी एटीएम का नया पिन बनाने के लिए दिया था।सभी लोगों को थाना में बुलाकर सत्यापन के बाद युवक को पीआर बाउंड बनाकर छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि अपना एटीएम व पिन नम्बर किसी को न दें।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार