सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जिले में होंगे कई कार्यक्रम

फोटो-23

---------------------
संवाद सहयोगी, नवादा : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें परिवहन विभाग द्वारा 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने से संबंधित चर्चा की गई। 11 से 16 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। डीएम ने इस अवसर पर सघन वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक सवारों को अर्थदंड के बदले गुलाब का फूल देकर उन्हें परिवहन नियमों के पालन करने की हिदायत दी जाए। उन्होंने कहा कि सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सहायता पहुंचाने वाले पुलिस कर्मी, चिकित्सक तथा सहयोग करने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा। घायल होने के एक घंटे के अंदर गोल्डेन आवर में सहायता पहुंचाने वाले व्यक्ति को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मानव श्रृंखला अभियान के साथ-साथ सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी बच्चों तक पहुंचाएं। बच्चों के बीच पेंटिग प्रतियोगिता तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया । सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए वाल पेंटिग, जागरूकता रथ, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को कहा। वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर लगाने का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। अवैध ब्रेकर को हटाकर सड़क पर जेब्रा क्रॉसिग बनाने, खरांट मोड़ पर दुर्घटना को देखते हुए अतिक्रमण हटाने एवं साइड में मिट्टी भरने का भी निर्देश दिया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी, आरसीडी आदि उपस्थित थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार