भीमबांध सज धज कर तैयार, आज आएंगे सरकार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को ले किए गए हैं सुरक्षा के कड़े प्रबंध

- मुख्यमंत्री भीमबांध में कर सकते हैं बड़ी घोषणा
राम प्रवेश सिंह, संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को भीमबांध आएंगे। उनके आगमन की तैयारी को लेकर भीमबांध सज धजकर तैयार है। गुरुवार को एसडीओ संजीव कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार और सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा तुलसीदास, गंगटा थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर सहित सीआरपीएफ, एसएसबी और पुलिस बल के जवानों के साथ कार्यक्रम स्थल के अलावा भीमबांध स्थित गेस्ट हाउस परिसर, स्विमिग पुल सहित अन्य क्षेत्रों का अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। एसडीओ संजीव कुमार एवं एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री भीमबांध स्थित पुरुष महिला एवं बाल प्राकृतिक गर्म जल स्नान कुंड, बैंबू रेस्ट शेड, गर्मजल फव्वारा, गर्मजल एवं शीतल जल संगम स्थल, चेंज रूम, प्रसाधन एवं अन्य पारिस्थितिकीय पर्यटन जनसुविधा, बाल वाटिका एवं बाल क्रीड़ा स्थल, गर्म जल श्रोत के उद्गम स्थल, बैंबू वॉच टावर एवं बांस आधारित विभिन्न आकर्षक संरचना का निरीक्षण करेंगे। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। साथ ही जगह-जगह दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मालूम हो कि 10 जनवरी 2020 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भीमबांध पहुंचेंगे। गौरतलब हो कि 18 जनवरी 2017 को मुंगेर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक भीमबांध पहुंचे थे। भीमबांध की सुंदरता को देख वे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने भीमबांध को विकसित करने की घोषणा की। उनके घोषणा के बाद उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 2 सितंबर 2018 को भीमबांध पहुंचकर पर्यटक स्थल भीमबांध को संवारने की आधारशिला रखी। वहीं, 27 दिसंबर 2019 को उपमुख्यमंत्री मोदी ने परिस्थितिकीय पर्यटन केंद्र का शुभारंभ किया। जिसकी खूबसूरती आज देखने लायक है। 16 जनवरी 2019 को पॉलिटेक्निक कॉलेज के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि 30 करोड़ की लागत से भीमबांध सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी गई है जो कोल्ड मिक्स टेक्नोलॉजी से बनेगी। खड़गपुर वासियों को उम्मीद है कि इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़गपुर झील भी पहुंच सकते हैं और हवेली खड़गपुर झील के सुंदरीकरण की घोषणा कर सकते हैं। वहीं, यहां के किसानों में उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिधवारणी जलाशय योजना कार्य को पूर्ण करने की घोषणा कर सकते हैं। जबकि यहां के छात्र-छात्राओं में उम्मीद है कि कूची के पुरोधा विश्व प्रख्यात चित्रकार नंदलाल बसु की धरा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कला महाविद्यालय खोलने की घोषणा कर सकते हैं।
भीमबांध पहुंचेंगे सरकार, मिलेगी करोड़ों की सौगात यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार