जमीन फर्जीवाड़ा के मामले में रिटायर्ड फौजी समेत तीन पर केस

आरा। मृतक के बदले दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला सामने आया है। मामला जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा है। इसे लेकर आरा के नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मुफस्सिल थाना के गंगहर गांव निवासी राणा प्रताप सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में गंगहर गांव निवासी तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में हरेन्द्र सिंह, राजकिशोर सिंह समेत एक अन्य हरेन्द्र सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसके आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। राणा प्रताप सिंह का आरोप है कि मृतक बुटन सिंह के बदले दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार किया गया है। इसके बाद जमीन की खरीद-बिक्री की गई है। इनका आरोप है कि फर्जीवाड़ा का विरोध करने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई है। पुलिस धोखाधड़ी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आरोपियों में एक रिटायर्ड फौजी भी है। पुलिस दस्तावेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

अनियंत्रित मैजिक ने बाइक सवार को रौंदा, गंभीर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार