नल-जल योजना में अनियमितता की शिकायत

औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड के अरई पंचायत के निवासी श्रीमन नारायण ने मुख्यमंत्री को आवेदन भेजकर नल जल योजना में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की है, और उन्होंने जांचोपरांत कार्रवाई का अनुरोध किया है। कहा है कि उनके द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों से अरई के वार्ड संख्या 10 में कराई गई कार्य का जांच करने का अनुरोध किया गया है। लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हो पाई है। प्रखंड कार्यालय से जानकारी मिली कि 9 लाख 66 हजार की राशि योजना के लिए स्वीकृत है। योजना 90 मीटर गहराई की है। लेकिन उस वार्ड में मात्र 45 मीटर गहराई डाला गया है। विभाग द्वारा किए गए अनुमोदन के अनुरूप पालन नहीं किया गया है जो भी थोड़ा बहुत कार्य हुआ। वह भी मात्र एक-दो माह में समाप्त हो चुका है फिर भी इसका सफल क्रियान्वयन दिखाया जा रहा है। कहा है कि यदि इसकी जांच कराई जाती है तो नल जल योजना की सच्चाई सामने आ सकती है।

पैक्स धान खरीद न किए जाने पर चिता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार