बंदोवस्ती तक नहीं हो उत्खनन इसपर रखें ध्यान : मंत्री

जहानाबाद। स्थानीय परिसदन में गुरुवार को खनन मंत्री वृजकिशोर बिद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने जिले में बालू घाटों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। खनन पदाधिकारी मधुसुदन चतुर्वेदी द्वारा मंत्री को जानकारी दी गई कि जिले में एनजीटी के आदेश पर तीन फरवरी तक बालू घाटों से निकासी पर रोक लगा दी गई है। अभी तक किसी के द्वारा बंदोवस्ती के पैसे जमा नहीं किए गए हैं। बालू घाटों से किसी वाहन द्वारा अवैध खनन पर सतर्कता बरती जा रही है। प्रत्येक दिन छापेमारी अभियान का संचालन किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि जब तक बालू घाटों की बंदोवस्ती नहीं की जाएगी तब तक अवैध खनन पर निगरानी रखें। किसी भी हालत में अवैध खनन नहीं हो। इस मौके पर खनन विभाग से संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

जयंती पर याद किए गए यदुनंदन बाबू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार