आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने की गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा संवाद सहयोगी, लखीसराय : समाहरणालय परिसर स्थित विस्वान भवन में गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सचिव, स्वास्थ्य सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चिह्नित परिवार का गोल्डन कार्ड बनाने की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. सुरेश शरण को गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में गोल्डन कार्ड बनाने की में तेजी आई है। कॉमन सर्विस सेंटर एवं पंचायती राज के कार्यपालक सहायक के सहयोग से दो दिन के भीतर जिले में 1,347 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चिह्नित परिवार के शत-प्रतिशत सदस्यों का गोल्डन कार्ड बनाने तक यह प्रक्रिया जारी रहेगा। सिविल सर्जन ने कॉमन सर्विस सेंटर एवं पंचायती राज के कार्यपालक सहायक से गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने को कहा। सिविल सर्जन ने सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आशा के माध्यम से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चिह्नित परिवार के सदस्यों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए शिविर में लाने का निर्देश दिया। वीडियो कांफ्रेंसिग में डीपीएम मु. खालिद हुसैन, डीपीसी सुनील कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

शिक्षकों के लिए शुरू हुआ पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार