बंद के आदेश को निजी स्कूलों ने दिखाया ठेंगा

बक्सर : जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने भले ही कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। लेकिन, निजी स्कूलों ने इस आदेश को गुरुवार को ताक पर रख दिया। कई स्कूलों में वर्ग एक से पांचवीं तक के बच्चों की भी पढ़ाई की गई। बताया जाता है कि इन विद्यालयों ने शुक्रवार से पांचवीं तक की कक्षाओं को अपने यहां बंद करने की घोषणा की है।

उधर, जिलाधिकारी ने दंड प्रक्रिया संहिता के धारा 144 का प्रयोग करते हुए जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों, निजी विद्यालयों, नर्सरी स्कूल, प्ले स्कूल आदि में कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों की ठंड के प्रकोप को देखते हुए 11 जनवरी तक पठन-पाठन का कार्य स्थगित करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि इस दौरान सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहते हुए जल, जीवन, हरियाली, नशामुक्ति, दहेज समाप्ति एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए राज्य व्यापी मानव श्रृंखला के आयोजन से संबंधित कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।
शिविर लगा दिव्यांगों की जांच, प्रमाणपत्रों का त्वरित वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार