सीएए व एनआरसी के खिलाफ इंसाफ मंच ने दिया धरना

गोपालगंज : सीएए तथा एनआरसी के खिलाफ गुरुवार को इंसाफ मंच के तत्वावधान में दर्जनों युवा शहर के अंबेडकर चौक पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। इस दौरान धरना पर बैठे मंच के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर इंसाफ मंच के सदस्य व दिल्ली विश्व विद्यालय से पहुंचे प्रोफेसर ने भी धरना को संबोधित किया।

इंसाफ मंच के जिला सचिव आजाद शत्रु ने धरना के दौरान कहा कि सरकार नागरिकता संसोधन कानून के जरिये देश के हिन्दू व मुस्लिम को बांटने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा हस्ताक्षर अभियान सीएए के समर्थन में चलाकर गरीब व भोले-भाले लोगों को गुमराह कर रही है। इस मौके पर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद नैमुदिन ने कहा कि सरकार हमें देश का नागरिक नहीं मानती, तो हम भी इस सरकार को सरकार नहीं मानते। केंद्र सरकार ने देश की जनता को बुनियादी सुविधाओं से दूर करने के लिए यह काला कानून देश में लाया है। इस मौके पर मंच के प्रदेश प्रभारी नइमदिन अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार देश को बेचने की साजिश कर रही है। हिदू-मुस्लिम एकता मंच के सदस्य अनस सलाम व मनोरंजन कुमार ने कहा कि संविधान पर हमला किसी सूरत में नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। सभा को शुभान अली, सरवर अली, जफर जावेद, शाह आलम, इरफान अली गुड्डू, शदमान अली, अफाक खान, गौतम पाण्डेय, राजकिशोर राम, श्रीराम कुशवाहा, परवेज, रिजवान कुमार, वकार अहमद, सोनू मियां आदि ने भी संबोधित किया।
अभाविप के आंदोलन के बाद स्थगित हुआ छात्र संघ चुनाव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार