मानव श्रृंखला में शिक्षक करें बढ़ चढ़ कर योगदान : समन्वयक

संवाद सूत्र, हेमजापुर (मुंगेर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को लेकर संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय हेमजापुर में बाहाचौकी, शिवकुंड, हेमजापुर के सभी विद्यालयों के शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर महतो ने की। बैठक को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर महतो ने कहा कि आज की बैठक महत्वपूर्ण है। आज जल जीवन हरियाली के बारे में अधिकाधिक लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। कन्या मध्य सह उच्च विद्यालय शिवकुंड के प्रधानाध्यापक विभाषचंद्र ने कहा कि जल और हरियाली से ही जीवन संभव है। इसलिए सरकार ने जल जीवन और हरियाली अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण कराने जा रही है। इसके साथ बिहार की विभिन्न सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने और इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करने की दिशा में सरकार का निर्णय सराहनीय है। संकुल समन्वयक संतोष भारती ने कहा कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किए जाने की आवश्यकता है। यह हमारी जीवन से जुड़ी आने वाली पीढि़यों से भी संबंधित है। उन्होंने शिक्षकों से मानव श्रृंखला में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की। बैठक में प्रवीण कुमार सिंह, कन्हैयालाल तिवारी, सदानंद सिंह, सौरभ कुमार, पवन कुमार, रोजी कुमारी, अरूण कुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

मानव सेवा का अभियान रहेगा जारी : राजेश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार