आरपीएफ ने चेन पुलिग के खिलाफ चलाया अभियान, आधा दर्जन गिरफ्तार

जासं,

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- बलिया एवं छपरा - गोरखपुर रेल खंड पर चेन पुलिग करने वालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल ने शुक्रवार को धरपकड़ अभियान चलाया । इस दौरान आधा दर्जन लोगों को चेन पुलिग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । डाउन मौर्य एक्सप्रेस, भटनी -छपरा पैसेंजर, मऊ छपरा पैसेंजर ट्रेनों में दो दो व्यक्तियों को चेन पुलिग करते हुए पकड़ा गया। इन ट्रेनों में तैनात मार्ग रक्षण दल के जवानों ने चेन पुलिग करने वालों को पकड़ा। इस मामले में सभी के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट पर मामला दर्ज किया गया है तथा न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेशी के लिए सोनपुर भेज दिया गया। उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडेय के निर्देश में लगातार चेन पुलिग रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
आपसी रंजिश के कारण युवक को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार