प्रसूता से अवैध वसूली को ले दो ए-ग्रेड नर्स से स्पष्टीकरण

प्रसूता के पति ने प्रसव कक्ष की नर्स पर अवैध वसूली करने व अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप

मामले की जांच को ले सदर अस्पताल के उपाधीक्षक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित संवाद सहयोगी, लखीसराय : सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में कार्यरत ए-ग्रेड नर्स द्वारा प्रसूता से अवैध वसूली किए जाने एवं राशि के लिए प्रसव पीड़िता को निजी क्लीनिक भेजने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विगत पांच जनवरी को रजौना चौकी निवासी संतोष कुमार की पत्नी जुली देवी का सदर अस्पताल में प्रसव कराया गया। वहां कार्यरत ए-ग्रेड नर्स प्रतिमा देवी एवं एक अन्य ने उससे जबरन चार सौ रुपये की वसूली की। इस रुपये के लिए उसने जुली देवी के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। कड़ाके की ठंड में भी रात में उन्हें बेड के लिए चादर नहीं दिया। इस संबंध में प्रसूता के पति संतोष कुमार ने अस्पताल के उपाधीक्षक को आवेदन दिया है। इसके बाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने नौ जनवरी को ए-ग्रेड नर्स प्रतिमा देवी एवं एक अन्य से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा उक्त मामले की जांच के लिए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का भी गठन किया गया है। इसमें डॉ. बिपिन कुमार एवं डॉ. विभूषण कुमार को शामिल किया गया है। उक्त दोनों ए-ग्रेड नर्स को 13 जनवरी को जांच कमेटी के समक्ष भी उपस्थित होना है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार