हवन यज्ञ के साथ सहयोग प्रशिक्षण शिविर

जहानाबाद। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देश पर आयोजित 25 दिवसीय सहयोग प्रशिक्षण सत्र हवन यज्ञ के साथ संपन्न हो गया। पतंजलि के प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को आसन, प्राणायाम, एक्यूप्रेशर, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म तथा घरेलू रसोई सामग्रियों से स्वस्थ्य रहने की विधि की जानकारी दी। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी मयंक मौलेश्वर तथा जिला योग प्रशिक्षक अविनाश कुमार ने वैदिक विधि से हवन यज्ञ का कार्य संपन्न कराया। हवन यज्ञ की विधि बताई गई। जिला प्रभारी ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ्य रहने की तरीके बताना था। कई ऐसी बीमारियां हैं जो योग करने से समाप्त हो जाती है। निरोग रहने का सबसे बेहतर तरीका योग होता है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि यहां आपलोगों ने जो जानकारी हासिल की है इसका प्रचार प्रसार आसपास के लोगों के बीच करें ताकि इस तरीके से अधिक लोग स्वस्थ्य रह सकें। जिला प्रभारी डॉ. उदय कुमार तिवारी, सुजीत कुमार, योग प्रशिक्षक अनंत शर्मा, विश्वजीत दयाल, राकेश कुमार, मनोज कुमार, संगीता कुमारी, संजय आर्य, अनिल कुमार, ओमप्रकाश स्नेही, गिरिधर कुमार, दीपक कुमार मौजूद थे।

20 लाभुकों को डीएम ने सौंपी ऑटो का चाबी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार