मुख्यमंत्री के आगमन को ले भीमबांध में सुरक्षा के दिखे अभूतपूर्व इंतजाम

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : प्रकृति की मधुर छटाओं को अपनी बाहों में समेटे सैलानियों का मनोरम स्थल भीमबांध में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था। हवेली खड़गपुर से ही सुरक्षा बल के जवानों ने जगह जगह मोर्चा संभाल रखा था। नगर के अंबेडकर चौक, सोहन लाल चौक, रहीपुरा, बनहरा, गंगटा मोड़ से लेकर भीमबांध तक सुरक्षा के इंतजाम दिखे। सबसे अधिक सवा लाख बाबा स्थान से भीमबांध तक का पूरा जंगली और दुर्गम क्षेत्र सुरक्षा बलों की गिरफ्त में दिखा। सवा लाख बाबा स्थान से भीमबांध अभ्यारण्य प्रवेश द्वार से ही दोपहिया, चारपहिया वाहनों की जांच और प्रवेश की अनुमति पत्र देखे जा रहे थे। भीमबांध स्थित सीआरपीएफ की 131 बटालियन के कैंप के आधा किलोमीटर दूर हेलिपैड के समीप ही सभी वाहनों को पुलिस पदाधिकारी द्वारा रोक दिया जा रहा था। पासधारी वाहनों को ही कार्यक्रम स्थल तक जाने की अनुमति दी जा रही थी। इधर हर आने-जाने वालों पर सुरक्षा में लगे जवान और अधिकारी अपनी पैनी नजर रख रहे थे। जंगली इलाकों के साथ कार्यक्रम स्थल के इर्द-गिर्द बम निरोधक दस्ता, एंटी लैंड माइंस यंत्रों के साथ डॉग स्क्वायड की टीम मुस्तैद दिखी। गंगटा जंगल के व सवा लाख बाबा स्थान से ही सीआरपीएफ, एसएसबी के जवान जंगल और पहाड़ों पर सुरक्षा को लेकर तैनात थे।

सदर अस्पताल में चार लोगों के आंखों का किया गया सफल ऑपरेशन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार