स्वच्छता में रोल-मॉडल है सिमरी थाना : एसपी

बक्सर : पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने शुक्रवार की देर शाम थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। खासकर शराब कारोबार पर विशेष सर्तकता बरतने की नसीहत दी। निरीक्षण के दौरान थाना की साफ-सफाई पर उन्होंने थाना कर्मियों की तारीफ की और दूसरे थानाध्यक्षों को भी यहां की स्वच्छता से सीख लेने को कहा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन मजनूं का बहुत जल्द विस्तार कर अनुमंडल और प्रखंड में भी इसका विस्तार किया जाएगा।

इससे पूर्व निरीक्षण के दौरान विभिन्न संचिकाओं का अवलोकन करने के पश्चात उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने, वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, क्षेत्र में नियमित वाहन अभियान चलाने, शराब कारोबारियों पर विशेष निगरानी रखने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों खासकर युवाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने सहित कई अन्य दिशा-निर्देश दिए। इतना ही नहीं, स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर संतुष्टता जाहिर करते हुए पुलिस कप्तान ने कहा कि आज कम उम्र के बच्चे आपराधिक गतिविधियों में ज्यादा संलिप्त हो रहे हैं। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के के सिंह, पुलिस निरीक्षक विमल दास, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
छात्रा से मारपीट का आरोपित बस मालिक फरार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार