मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का चयन

अरवल । जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में जिले की प्रगति के संबंध में एक माह की जानकारी दी। डीएम ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए अनुशंसा किया गया है। मेडिकल कॉलेज की भूमि का चयन किया जा रहा है। सदर अस्पताल को 200 बेड करने के लिए विभाग से अनुशंसा किया गया है। इंजीनियरिग कॉलेज का निर्माण चल रहा है। जिले में डिग्री कॉलेज बनाने के लिए बेलखारा में भूमि का चयन कर लिया गया है। भगत सिंह चौक से मोथा तक एनएच द्वारा सड़क का चौड़ीकरण करने, सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने एवं सड़क के किनारे नाली का निर्माण करने के लिए स्वीकृति मिल गई है। शीघ्र ही एनएच द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। 12 दिसंबर को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने एवं नाम विलोपित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत जिले के सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। जिन लोग का उम्र 18 वर्ष पूरा हो गया है तथा उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है ऐसे लोग अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह भरेंगे। एसपी राजीव रंजन ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की घटना से यह जिला पूर्व में आक्रांत था। इसपर शिकंजा कसने के लिए एसआईटी का गठन किया गया। गठन से घटनाओं में कमी हुई। चोरी का केस लेबल अपग्रेड कर दिया गया है। इसके तहत सभी पुराने अपराधियों का फिजिकल जांच कराया जा रहा है। लगभग 50 फीसदी अपराधी की फिजिकल जांच कर ली गई है। बताया कि बेल रद के लिए पीपी के साथ बैठक की गई है। गवाहों को शत प्रतिशत न्यायालय में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में 70 अतिरिक्त कांस्टेबल प्राप्त हुए हैं जिसमें महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं।

यात्रियों से लूटपाट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार