ग्राम रक्षा दल की सक्रियता से अपराध पर लगेगा अंकुश

दरियापुर। ग्राम रक्षा दल का गठन ग्रामीण क्षेत्र मे बढ़ते अपराध को रोकने मे कारगर साबित हो रहा है। अब अपराधी क्षेत्र छोड़कर बाहर जाने को विवश हो रहे हैं। यह जानकारी देते हुए डेरनी थानाधक्ष विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि थाने के पोझी और ककरहट में ग्राम रक्षा दल का गठन होते ही क्षेत्र में इसका असर दिखने लगा है। ककरहट ग्राम रक्षा दल अपनी कामयाबी का उदाहरण पेश करते हुए यह साबित कर दिया कि क्षेत्र में घुसने वाले अपराधियों की अब खैर नहीं। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व अपराधियों से चोरी की गई एक ट्रैक्टर को महज 24 घंटे के अंदर चोरों को दौड़ाकर ककरहट बांध से बरामद कर लिया गया। दूसरी ओर एक चोरी की घटना के षडयंत्र को ग्राम रक्षा दल की सक्रियता से रोका जा सका। इससे यह घटना बच गई और चोरों को उल्टे पैर भागना पड़ा। उन्होंने कहा कि ककरहट ग्राम रक्षा दल में सोनू कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, इंद्रजीत कुमार, राजेश कुमार, अर्जुन कुमार और रंजीत गुप्ता सहित 10-12 सहयोगी शामिल हैं। पोझी गांव में अभी ग्राम रक्षा दल का गठन किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से भी अपराध की घटनाओं को रोकने में सहयोग करने की अपील की।

गृहरक्षा वाहिनी संघ के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर हुआ मतदान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार