बीडीओ के पहल पर दोना पंचायत के स्कूलों से खुला ताला



प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुमार की पहल पर दोना गांव के विद्यालयों में पिछले कुछ दिनों से चल रही तालाबंदी आंदोलन को ग्रामीणों ने वापस ले लिया। स्कूलों में लगे ताले को खोल दिया गया है। इसके साथ ही सोमवार से यहां के स्कूलों में समयानुसार पठन-पाठन शुरू हो जाएगा। बता दें कि दोना गांव के ग्रामीण सहित आसपास के पांच गांवों के लोगों ने अपने अपने विद्यालयों में तालाबंदी कर रखा था। दोना गांव में हाइस्कूल खोलने कि मांग को लेकर ग्रामीण एक सप्ताह से आंदोलनरत थे। पिछले सोमवार से ही दोना पंचायत की नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बाला विगहा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भोला विगहा, मध्य विद्यालय डिहुरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरकट्टा, मध्य विद्यालय दोना सहित 5 विद्यालयों में पठन-पाठन का काम ठप था। लगातार विरोध के कारण डफलपुरा व दोना गांवों में भी तनाव कि स्थिति उत्पन्न हो गई थी। रविवार को बीडीओ डॉ. मृत्युंजय कुमार ने दोना गांव जा कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आप सभी की शिकायतों से जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। 26 जनवरी के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ के पहल के बाद लोगों ने विद्यालयों में लगाए ताले को खोल दिया है। मौके पर कुंदन सिंह, अजय मेहता, नागो पासवान, राहुल यादव, दीपक विश्वकर्मा, सतेंद्र यादव , रविद्र वर्मा, गुंजन कुमार, सतीश कुमार, रंजीत मालाकार, बिदा रविदास, नंदे चौहान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। बता दें कि दोना पंचायत में डफलपुरा मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाया गया है। जबकि लोग पंचायत मुख्यालय के विद्यालय को उत्क्रमित करने की मांग कर रहे थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार