पेज 5 : धान क्रय में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई : डीएम



समाहरणालय कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। धान अधिप्राप्ति की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जताई और सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि निबंधित किसान से क्रय का रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि अगली बैठक से पूर्व सभी चयनित पैक्सों में धान अधिप्राप्ति का कार्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी स्वयं करेंगे। यदि किसी पैक्स के द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य नहीं किया जाता है तो कारण सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। समीक्षा में बताया गया कि 23 राइस मिलों में 22 राइस मिल का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया है। आदित्य एग्रो राइस मिल पर पिछले वर्ष 2017-18 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, लिहाजा उसे रद कर दिया गया है। 11 नये समितियों के चयन के साथ अभी तक 160 पैक्सों का चयन समिति द्वारा किया जा चुका है। 71 पैक्सों के माध्यम से 1757 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गई है। डीएम ने कहा कि लापरवाह पैक्स अध्यक्षों पर कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी, एसएफसी के जिला प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी शहनबाज, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार समेत सभी बीसीओ आदि उपस्थित थे।
पेज 5: मानव श्रृंखला के प्रति जागरूकता को खेल प्रतियोगिता आयोजित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार