कठडुमर मेला में फायरिग को लेकर चार नामजद

सहरसा। कनरिया ओपी क्षेत्र के कठडुमर दुर्गा स्थान में कोसी मेला के आयोजन के दौरान रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने हवाई फायरिग की थी। इस मामले में कनरिया ओपी पुलिस ने ग्रामीणों के लिखित आवेदन के आलोक में चिन्हित करते हुए चार नामजद व आठ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल से चार खाली खोखा और एक देसी पिस्तौल भी जब्त किया गया है। इस मामले में सुखासनी के विभीषण यादव, कठडुमर के उमेश यादव, संतोष यादव व दिलखुश यादव को नामजद व आठ अज्ञात के विरुद्ध आ‌र्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

जयंती पर याद किए गए स्वर सम्राट रघु झा यह भी पढ़ें
कनरिया ओपी अध्यक्ष सुशील कुमार मरांडी ने जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक स्थान पर वर्षों से लगने वाले कोसी मेला सामाजिक और सौहार्द के प्रतीक है। इस मेला में अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिग कर दहशत फैलाया, यह गंभीर अपराध है। घटना में नामजद की गिरफ्तारी के बाद अज्ञात को अनुसंधान के क्रम में चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार