औने-पौने दाम पर अकबरपुर के किसान बेच रहे धान



प्रखंड में अभी तक सरकारी स्तर पर धान की खरीद शुरू नहीं हुई है। सरकार द्वारा 15 नवंबर से ही धान खरीदने की घोषणा की गई थी। खरीद शुरू नहीं होने से किसान औने -पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं। अकबरपुर, फतेहपुर, नेमदारगंज आदि बाजार में किसान खुले बाजार में धान की बिक्री कर रहे हैं। व्यवसायियों द्वारा धान को प्रदेश से बाहर भेजने का सिलसिला जारी है। किसानों से धान को खरीदने के लिए सरकार द्वारा न्यूनतम मूल्य साधारण किस्म का 1815 रुपये व ए ग्रेड किस्म धान का मूल्य 1835 रुपये निर्धारित है। जबकि व्यापारी 1200 से 1300 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीद रहे हैं। सरकार द्वारा धान खरीद की घोषणा के दो माह बाद भी धान खरीद की संभावना नहीं दिख रही है। वैसे भी अब छोटे-मंझोले किसानों के पास बेचने के लिए धान बचा भी नहीं है। किसान अनिरुद्ध सिंह का कहना कि यहां के किसान सरकार के समर्थन मूल्य पाने से वंचित रह गए हैं। धान खरीद की संभावना के बावत जब बीसीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला।
पेज 5: सभी लोगों को जागरूक करें विकास मित्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार