ब्रेकर एवं ग्रुप में खराबी से बिजली आपूर्ति प्रभावित

बेगूसराय। विद्युत प्रमंडल के मटिहानी सेक्शन के मटिहानी सबस्टेशन में ग्रुप एवं ब्रेकर विगत एक माह से खराब है। जिससे विद्युत आपूर्ति करने में परेशानी हो रही है। ठीकेदार द्वारा किए गए काम की देखभाल सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। साथ ही कम गुणवत्ता वाले उपकरण की आपूर्ति की जाती है। जिससे उपकरण कुछ ही दिन में खराब हो जाता है। विद्युत बोर्ड द्वारा मेंटनेंस के नाम पर प्रत्येक माह हजारों रुपये खर्च कर रहा है, परंतु स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है कि एक माह से अधिक समय से खराब ब्रेकर और ग्रुप को ठीक नहीं कराया जा सका है। जिससे बिजली आपूर्ति में परेशानी हो रही है। इस संबंध में ऑपरेटर ने बताया कि शॉर्ट लगने या किसी को करंट लगने की स्थिति में बिजली आपूर्ति बंद नहीं हो पाती है, जिसके चलते बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। ऑपरेटर ने बताया कि उपकरण खराब होने की जानकारी विभाग के अधिकारी को कई बार दी जा चुकी है। इस संबंध में विभाग के सहायक विद्युत अभियंता मो. इमरान अंसारी ने कहा कि जानकारी मिली है, जल्द टेक्निशियन को भेजकर ठीक करा दिया जाएगा।

नियोजित शिक्षकों ने मानव श्रृंखला के बहिष्कार का किया एलान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार