देवताओं का प्रभात काल मकर संक्रांति आज

संसू.,रेणुग्राम (अररिया): श्रद्धा आस्था एवं देश की संस्कृति तथा सभ्यता को उजागर करने वाला मकर संक्रांति ( तिल संक्रांति) का पर्व बुधवार को मनाया जायेगा। धार्मिक मान्यताओं के अलावा वैज्ञानिक एवं स्वास्थ्य की ²ष्टि से भी लाभदायक फल देने वाला त्यौहार है तिल संक्रांति। मकर संक्रांति पर स्नान ,दान का विशेष महत्व होने के चलते क्षेत्र से श्रद्धालु कोशी , प्रयाग में गंगा ,यमुना ,सरस्वती के संगम पर तो कई गंगा सागर तो कुछ लोग बरारी, भागलपुर ,मनीहारी ,बटेशपुर, काढ़ा गोला आदि जगहों पर गंगा व अन्य पवित्र नदियों में स्नान के लिये निकल पड़े है। वहीं तिल संक्रांति के मौके पर लोग दही ,चुड़ा , गुड़ ,तिलकुट ,खिचड़ी आदि का भोजन ग्रहण करेंगे। वही परम्परा के अनुसार पर्व के दौरान बड़े बुजुर्गो द्वारा तिल ,चावल , गुड़ ,केले का मिश्रित प्रसाद भी वितरण किया जाता है ।

घरेलू विवाद में सास, ससुर ने की बहू के साथ मारपीट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार