गौतम के हत्यारे को पाताल से भी ढूंढ निकालेगी पुलिस : संजय

संवाद सूत्र,हरनौत (नालन्दा)।मंगलवार को जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह हरनौत के बस्ती गाव पहुंचकर राजपूत महासभा के हरनौत प्रखण्ड अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह उर्फ फंटू सिंह के स्वजनों से मिल

सात्वना दी और धैर्य रखने को कहा। साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि जो भी फंटू सिंह की हत्या में शामिल होगा, उसे पुलिस बख्शेगी नहीं। जो लोग इसमें शामिल हैं, उसको पुलिस पाताल से भी ढूंढकर निकालेगी और कानून उसे कड़ी से कड़ी सजा देगा। संजय सिंह ने पुलिस के अधिकारियों से भी इस मसले पर बात की। उन्होंने स्व. फंटू सिंह के स्वजनों की सुरक्षा की भी देने के लिए भी अधिकारियों से कहा।
ट्रेन से कटकर झारखंड के हवलदार की मौत यह भी पढ़ें
उन्हें बताया गया कि बदमाश अभी भी पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं इस पर उन्होंने कहा कि अपराधियों पर अब शामत आएगी।
बिहार सरकार का कानून पर विश्वास है और कानून के दायरे से कोई नहीं बचेगा । नीतीश सरकार न किसी को बचाती है और न ही किसी को फंसाती है । सरकार का इकबाल कानून है और कानूनी कार्रवाई के तहत सभी अपराधी सलाखों के पीछे जाएंगे। संजय सिंह के साथ बाढ़ के जदयू नेता शम्भू सिंह भी थे। बस्ती पैक्स अध्यक्ष को मिला सुरक्षा गार्ड
बस्ती पंचायत के पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह को आरक्षी अधीक्षक नीलेश कुमार ने मंगलवार को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करा दिया। 11 जनवरी को गौतम सिंह उर्फ फंटू सिंह को बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतारने के बाद पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की सुरक्षा की चिंता बढ़ गयी है। क्योंकि फंटू सिंह की हत्या के पीछे पैक्स चुनाव विवाद ही कारण बन कर उभरा है। गौतम उर्फ फंटू सिंह ने अपने प्रभाव की बदौलत ही गोतिया घर के चचेरे भाई दिलीप को लगातार पैक्स का चुनाव जितवाया था। इसी से खार खाए अपने चचेरे भाई कुणाल सिंह ने गौतम को देख लेने की धमकी दी थी। कुणाल सिंह इस हत्याकाड में नामजद अभियुक्त है और जेल में है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार