शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण



बीआरसी भवन नारदीगंज में शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। आयोजन श्री अरविन्दो सोसाइटी व बिहार परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। प्रखंड स्तरीय नवाचार क्रियाकलापों को शिक्षण अधिगम सामाग्री व सहित विभिन्न प्रकार के नवाचार फाइलों पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक शशांक शेखर ने बताया कि इस प्रखंड के 30 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया जाना था। कहा गया संस्था का रूपांतरण प्रोग्राम शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार एक ऐसा मंच है, जो शिक्षकों के बेहतर कार्य गतिविधि को राज्य के अनेक कर्मियों में साझा किया जाता है। प्रशिक्षण में बालिका शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, अभिनव शिक्षण तकनीक पर विशेष जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कि 30 चयनित शिक्षकों को जिला में प्रदर्शनी में प्रतिभागी के लिए भी तैयार किया गया है। मौके पर बीआरपी अशोक कुमार,शिक्षक पूनम कुमारी,महेन्द्र प्रसाद राव,नीलम कुमारी,पंकज कुमार,मोहम्मद शबा,रामानुज प्रसाद,परशुराम,सुधांशु रंजन,विकास कुमार,कुमारी अनुराधा,मुकेश कुमार,अमित कुमार,नेहा शर्मा,सोनी कुमारी,निर्मला कुमारी समेत 30 शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
सशक्त स्थाई कमेटी की बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार