सशक्त स्थाई कमेटी की बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श



नगर परिषद की सशक्त स्थाई कमेटी की बैठक नप सभागार में शुक्रवार को हुई। अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष पूनम कुमारी चंद्रवंशी ने की। बैठक में डोर-टू-डोर कचरा प्रबंधन के लिए एजेंसी के चयन पर विचार किया गया। जिसमें 33 वार्डों को तीन अलग-अलग भाग में बांटकर तीन एजेंसियों के चयन पर सहमति जताई गई। इसके अलावा अस्पताल रोड में सुधा बूथ के पास नाली, स्लैब निर्माण, डीलक्स शौचालय, हैंडट्रॉली की खरीदारी, वाटर एटीएम की खरीदारी, पुरानी कचहरी रोड देवी मंदिर के पास नाला निर्माण, वार्ड 10 में ठाकुरबाड़ी, वार्ड 13 में कदमकुआं मंदिर के पास कुआं के जीर्णोद्धार पर चर्चा की गई। बैठक में नगर के विभिन्न मोहल्लों में नाली निर्माण, मानव श्रृंखला की तैयारियों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। नगर परिषद कार्यालय के लिए फोटो स्टेट मशीन, प्रिटर समेत अन्य जरुरी उपस्करों की खरीदारी पर भी चर्चा की गई। मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन, उपाध्यक्ष जमील अख्तर, मनोज चंद्रवंशी, रुपेश कुमार, कृष्णा प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार