झांसा देकर महिला के जेवरात उड़ाए

नगर के बढ़ई बिगहा मोहल्ले में गुरुवार की शाम उचक्कों ने झांसा देकर महिला के लाखों मूल्य के गहने उड़ा लिए। घटना की सूचना थाने को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी में पूरा मामला कैद है।

बताया जाता है कि उक्त मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे स्वास्थ्य कर्मी अविनाश कुमार की पत्नी इंदु कुमारी के पास दो उचक्के खुद को एक कंपनी एजेंट बताकर गुरुवार की शाम पहुंचे। महिला को एक पाउडर दिखाते हुए कहा कि इससे सोना और चांदी साफ हो जाता है। महिला उनके झांसे में आ गई और पायल तथा कान की बाली को साफ करने के लिए दे दिया। दोनों ने बाली व पायल साफ कर दिया। उसके बाद महिला ने अपने सारे गहने करीब 100 ग्राम सोने के जेवरात लाकर उन लोगों को दिया। पाउडर के साथ सारे गहने को एक डिब्बा में बंद कर दिया और 20 मिनट के बाद खोलने को कहा। इस दौरान महिला से थोड़ा पानी मांगा। महिला जब तक पानी लेकर पहुंची तबतक उचक्कों ने डिब्बा को बदल दिया। 20 मिनट के बाद जब महिला डिब्बा खोलकर देखी तो गहने की जगह पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े मिले। पत्थर का टुकड़ा देख वह ठगा महसूस करने लगी। पति अविनाश ने गुरुवार की देर रात थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
संग्रहालय सप्ताह का हुआ आगाज हैंडीक्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार