सनराइज ने आदर्श क्लब को हराया

सिरदला प्रखंड के लौंद उच्च विद्यालय के के टर्फ विकेट पर आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2019-20 के 10 वें मैच में बुधवार को सनराइज क्रिकेट क्लब एवं आदर्श क्रिकेट क्लब आपस में भिड़ी। जिसमें आदर्श क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 130 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आउट हो गई। जिसमें भीष्म पितामह ने 32, विनीत ने 16, कन्हैया ने 29 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट क्लब के गेंदबाज गौतम ने चार व राकेश ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज क्रिकेट क्लब ने 29 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें अंकित गिरी ने शानदार 69 रन और गौतम ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली। इस तरह से सनराइज क्रिकेट क्लब ने आदर्श क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया। अंकित गिरी को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मैच की अंपायरिग की भूमिका में अजय कुमार एवं विकास कुमार थे।


----------------
राहुल की शानदार गेंदबाजी से युवा होडा जीता
जासं, नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के तत्वावधान में कुंती नगर के ग्राउंड पर खेले जा रहे जिला क्रिकेट लीग 2019-20 का नौवां मैच बुधवार को युवा होडा नवादा एवं नवादा ऑटोमोबाइल्स के बीच खेला गया। जिसमें युवा होंडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरों में दीपक के 63 ,राहुल यादव के 57 एवं ओमप्रकाश के 52 रनों की मदद से 261 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए नवादा ऑटोमोबाइल्स के नीरज व ऋषि ने 3-3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा ऑटोमोबाइल की टीम मात्र 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें नादिर परवेज ने 23 एवं रविशंकर ने 22 रनों का योगदान दिया। युवा होडा के तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए राहुल ने 6 विकेट झटके। इस तरह युवा होंडा नवादा की टीम 178 रनों के बड़े अंतर से जीता दर्ज की। राहुल को उसके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज के मैच में अंपायरिग की भूमिका में राकेश रंजन एवं आशीष पटेल थे। मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार मुरारी, सुरेश यादव, मनीष गोविद ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार