एक पाकिस्तानी रहीम ने भारत के स्कूल में एडमिशन लिया

टीचर - संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?

काजल - जमीन पर
टीचर - नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?
काजल - नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा     
==============================
टीचर:- किसी ऐसे द्रव्य का नाम बताओं जिसे जमा नहीं सकते ?
संता:- गरम पानी !
टीचर:- कौन से महिने में 28 दिन होते है ?
संता:- Sir, वो तो हर महिने में होते है. !
टीचर (गुस्से में):- जा.. बाहर जाकर लाईन में सबसे आखीर में खड़े हो जा.
थोड़ी देर बाद.
टीचर (गुस्से में):- तुझे मैंने कहा था न सबसे आखीर में खड़ा हो जा..
संता:- Sir, पर उस जगह पर पहेले से ही कोई ख़ड़ा है !!
==============================
बायोलॉजी के टीचर- सेल मतलब शरीर की कोशिकाएं.
फिजिक्स के टीचर- सेल मतलब बैटरी.
इकॉनॉमिक के टिचर- सेल मतलब बिक्री..
हिस्ट्री के टीचर- सेल मतलब जेल..
अंग्रेजी के टीचर- सेल मतलब मोबाइल
मैने तो भाई पढ़ाई ही छोड दी,जिस स्कूल में पाँच शिक्षक.
एक शब्द पर एकमत नहीं हैं.
उस स्कूल में पढ़ कर हमें क्या मिलेगा ?
==============================
एक पाकिस्तानी रहीम ने भारत के स्कूल में एडमिशन लिया।
टीचर- तुम्हारा नाम क्या है?
लड़का- रहीम 
टीचर- अब तुम भारत में हो,इसलिए आज से तुम्हारा नाम हम " राम " रखते है।
लड़का घर पहुंचा.
मां- पहला दिन कैसा रहा रहीम ?
रहीम- मैं अब भारतीय हूं और आगे से मुझे राम कहकर पुकारना।
मां और पापा ने यह सुनते ही उसकी जमकर धुनाई कर दी।
शरीर पर चोट के निशान लिए अगले दिन वह स्कूल पहुंचा।
टीचर- क्या हुआ राम ?
रहीम- मेरे भारतीय बनने के 4 घंटे बाद ही मुझपर 2 पाकिस्तानियों ने हमला कर दिया
==============================
एक सत्संग के दौरान :
संत प्रवचन करते हुए जो इस जन्म में नर है
वो अगले जन्म में भी नर ही होगा और
जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म
में भी नारी होगी ,
इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी ..
संत : कहाँ जा रही हो ऐसे उठ कर ? 樂樂樂
बुढ़िया : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही बनानी है
तो सत्संग सुन कर क्या फायदा 
==============================

अन्य समाचार