कालू संता और बंता ट्रेन(Train) में जा रहे थे

अध्यापिका:- ओये यहां आओ ! चपरासी:- मैडम जी मेरा नाम "ओये" नही है, आप मुझे नाम लेकर बुलाया करे !

अध्यापिका:- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हारा ? चपरासी:- प्राणनाथ !!
अध्यापिका :- नहीं कोई ओर नाम बताओ, चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं ? चपरासी:- बालम !!
अध्यापिका:- ये भी सही नही है चलो मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं !! चपरासी:- साजन !!
अध्यापिका :- ये भी ठीक नहीं है , सर नेम क्या लगाते हो ? चपरासी:- स्वामी !!
अध्यापिका बेहोश !!!!!
=========================
अंग्रेजी के प्रोफेसर से पप्पू ने पूछा:- "सर नटुरे का अर्थ क्या होगा ??"
प्रोफेसर हैरान...
टालने के लिए कह दिया कि कल बता दूँगा!!
उन्होंने पूरी Dictionary छान मारी, किन्तु उन्हें "नटुरे" शब्द नहीं मिला।
अगले दिन पप्पू ने फिर से पूछा:- "सर नटुरे का मतलब क्या होता है ?"
उस दिन भी उन्होंने बात टाल दी !!
अब तो वह रोज़ पूछने लगा।.
प्रोफेसर साहब उससे इतना घबराने लगे कि, उस लड़के को देखते ही रास्ता बदल देते, किन्तु पप्पू रोज़ आकर उनको टेँशन देकर चला जाता.. अंत में झुँझला कर उन्होंने पप्पू से कहा कि मुझे "नटुरे" की Spelling बताओ.
पप्पू ने कहा:- "NATURE"
प्रोफसर का ख़ून खौल गया. उन्होंने पप्पू को कहा कि, "मुझे बेवकूफ बनाते हो, "नेचर" को "नटुरे" बोल बोल कर तुमने मेरा जीना मुश्किल कर दिया था। अब मैं तुम्हें कॉलेज से निकलवा दूँगा."
पप्पू ने झट से प्रोफेसर के पैर पकड़ लिये और रोते रोते कहा "सर ऐसा अनर्थ मत कीजिएगा..
नहीं तो...
मेरा "फुटुरे"(Future) ख़राब हो जाएगा।."
=========================
कालू का कमाल ? कालू संता और बंता ट्रेन(Train) में जा रहे थे , सामने वाली सीट पे पप्पू बैठ था , . संता ने उसे परेशान करने की सोची , . संता बंता से - इस ट्रेन की चेन खींचने पे क्या होगा, . बंता - 500 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा , . संता -मेरे पास 300 है , . तेरे पास कितना है , . बंता -200 हैं ,ओके संता ने चेन खींच दी , . संता -अब देखो मेरा कमाल , . पुलिस -चेन किसने खींची , . बंता - इस पप्पू ने , . पुलिस(कालू से) - तुमने चेन खींची ? . कालू - हाँ , इन दोनों संता बंता ने मिलकर मेरे 500 रूपये छीन लिए इसलिए चेन खींची , . पुलिस ने दोनों से 500 रुपये छीन कर कालू को दे दिए,
इसे कहते है नहले पे दहला!! 
=========================

अन्य समाचार