अचला सप्तमी पर की गई सूर्योपासना

नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में शनिवार को अचला सप्तमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने सूर्योपासना की। सुबह-सवेरे लोगों ने पवित्र जल में स्नान कर अचला सप्तमी का व्रत किया। सूर्योपासना के दौरान श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की सुख, समृद्धि व वैभव की कामना की। सौभाग्यवती महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की कामना की। पौ फटते ही लोग पूजा अर्चना की तैयारी में जुट गए थे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हंडिया गांव स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। इसके अलावा नारदीगंज बाजार, ओड़ो, कोशला, रामे आदि गांवों में स्थापित सूर्य मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर जारी रहा। इस अवसर किसी ने निर्जला व्रत किया तो किसी ने फलहार कर व्रत रखा। इस दिन को लोग आम तौर पर लोग नमक को वर्जित करते हैं। श्रद्धालुओं ने चावल, चूड़ा, गुड़ समेत विभिन्न प्रकार के श्रृंगार की सामाग्री ब्राहृण को दान कर आशीर्वाद लिया। ओड़ो गांव स्थित सूर्य मंदिर परिसर में हवन, पूजा के उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया। जहां शुद्ध घी का पुरी-बुंदिया भगवान भास्कर को भोग अर्पण कर प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद का रसास्वादन कर परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। इस मंदिर में यह परंपरा कई दशकों से चलती आ रही है। ग्रामीण इस परंपरा का निर्वहन श्रद्धा व उत्साह के साथ कर रहे हैं।

गोलीबारी करने में आरोपित गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार