सबल योजना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

मधेपुरा। समावेशी शिक्षा के सौजन्य से सबल योजना के तहत मंगलवार को संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय रामनगर महेश में एक दिवसीय अभिभावक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न गांवों के 40 अभिभावकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। मौके पर प्रशिक्षक समावेशी शिक्षक विनय कुमार व सहयोगी दिलीप कुमार एवं संकुल समन्वयक मजहर आलम द्वारा अभिभावकों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में नि:शक्त बच्चों के लिए जिला स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही सर्वशिक्षा विभाग के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इसमें यदि विद्यालय में नि:शक्त बच्चे 70 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करते हैं, तो उन्हे विभाग के माध्यम से 250 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन के रूप में दिए जाने की जानकारी दी गई। साथ ही श्रवण व नि:शक्त बच्चों की मुफ्त जांच व सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने जैसी जानकारी दी गई। मौके पर 80 दिवसीय सेतु पाठ्यक्रम व सुधारात्मक शल्य चिकित्सा, सर्टिफिकेशन आदि विषयों पर जागरूक किया गया। इस अवसर पर विजेंद्र दास, अर्जुन साह, सुनैना देवी, बिजेंद्र ठाकुर, वसी अहमद, मु.गाजी हसन, सुभाष ठाकुर, मु.आजाद नदाफ, मु.अ़खलाक, मयूर मुखिया समेत अन्य मौजूद थे।

सेविका-सहायिका बहाली को लेकर तिथि जारी यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार