बीएनएमयू में संगीत, संस्कृत, मैथिली, प्राचीन इतिहास व मानवशास्त्र विषयों की हो पढ़ाई

मधेपुरा । बीएन मंडल विश्वविद्यालय में संगीत, संस्कृत, मैथिली, प्राचीन इतिहास, मानव शास्त्र सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई नहीं हो रही है। इन विषयों में जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू करने और इसकी स्वीकृति राज्य सरकार लेने की मांग सीनेट सदस्य रंजन कुमार ने की है। उन्होंने बैठक में छात्रों से जुड़े एक के बाद एक मुद्दे को सीनेट के पटल पर रखा। रंजन ने विवि के साथ साथ सरकार से सवाल करते हुए कहा कि विवि में अब तक गणित, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, हिदी, अंग्रेजी, उर्दू, में पद सृजित क्यों नहीं हो पाया है। साथ ही विश्वविद्यालय मुख्यालय में संगीत, संस्कृत, मैथिली, प्राचीन इतिहास, मानव शास्त्र आदि पीजी विषयों की पढ़ाई कब से प्रारंभ होगी। वहीं उन्होंने कहा कि स्नातक और पीजी में जिन विषयों में छात्र नामांकन के लिए ज्यादा आवेदन करते हैं उन विषयों में सीट वृद्धि की जाए। विश्वविद्यालय के क्षेत्र अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में पीजी विभागों में शुद्ध पेयजल शौचालय की व्यवस्था की जाए, प्रवेश परीक्षा और परिणाम निर्धारित समय पर हो, एचएस कॉलेज उदाकिशनगंज, केपी कॉलेज मुरलीगंज, बीएनएमबी कॉलेज साहूगढ़ मधेपुरा तथा एमएचएम कॉलेज सोनवर्षा में भवन निर्माण किया जाए। इसके अलावा स्नातक पार्ट थर्ड सत्र (2016-19)का रिजल्ट मार्च से पहले जारी करने तथा पैतृक विश्वविद्यालय दरभंगा में जितने विषय को मान्यता थी मधेपुरा में उन विषयों की मान्यता करवाने की मांग की।

15 विषयों पर अटका है 28 साल का विश्वविद्यालय यह भी पढ़ें
परीक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाए विवि
सीनेट की बैठक में कुलपति अवध किशोर राय से परीक्षा विभाग में व्यापक अराजकता भ्रष्टाचार को दूर करने की मांग की। वहीं विश्वविद्यालय में एमबीए और एमसीए जैसे रोजगार परक कोर्स शुरू कराने, पीएचडी पैट -19 कोर्स वर्क की परीक्षा आयोजित करने, व्यवसायिक पाठ्यक्रम योग्य शिक्षकों की व्यवस्था करने, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर पर प्लेसमेंट सेल की व्यवस्था की भी मांग की गई ताकि छात्र पढ़ने के बाद तुरंत रोजगार में जाएं। शोध के लिए विश्वविद्यालय में एक अलग सेल बनाने की भी मांग रखी गई।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार