प्रेम प्रसंग के मामले में की गई दादी की हत्या, 11 पर मामला दर्ज

मधेपुरा। शनिवार की रात्रि वृद्धा की हत्या के मामले 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना का कारण प्रेम प्रसंग को बताया जा रहा है। मृतका के पुत्र सत्यनारायण यादव ने थाने में आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया गया है कि इनके भतीजे का गांव के ही लड़की से प्रेम था। बुधवार को लड़का और लड़की घर से भागकर शादी कर लिया। इसी के आक्रोश में आकर गुरुवार को लड़की के पिता वीरेंद्र यादव व अन्य पर घर मे घूसकर मारपीट की। अधिवक्ता महानंद यादव की जमकर पिटाई किए जाने की बात कही गई है। उन्हें बंधक भी बना लिए जाने का आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि पुलिस ने आने के बाद महानंद यादव को मुक्त कराया और इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस बीच शनिवार को चार बजे कैली देवी को सूचना मिली कि उनके अधिवक्ता पुत्र की हालात चिताजनक है। इसके बाद वो कुछ परिजनों के साथ हॉस्पिटल जाने को निकली। आवेदन में बताया गया है कि आरोपित मिश्रीलाल यादव को अंदेशा हुआ कि ये लोग केस करने थाना जा रहे हैं। इसी कारण परवाने नदी के पुल के पास अपने मारपीट करने लगा। सभी लोगों ने मिलकर कैली देवी के साथ मारपीट की। इससे वह बेहोश हो गई। इस बीच हल्ला सुनकर कुछ लोग जो ऑटो जा रहे थे, उनकी मदद से स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि आवेदन मिला है प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार