Coronavirus से जुड़ी फेक न्यूज और भ्रामक तथ्यों से इस तरह लड़ेगा WhatsApp

कोरोनावायरस महामारी (COVID-19) दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, अब तक 195 देशों ने 19,677 मौतों के साथ 301,757 लोगों में इस बीमारी की पुष्टी हुई है। कोरोनावायरस महारी के बारे में चिंता का विषय यह है कि फिलहाल इसका कोई इलाज उपलब्ध नहीं है। केवल एक चीज जो इस वायरस से आपको बचा सकती है वह एक दूसरे से दूरी ताकि जोखिम से दूर रहा जाए। ऐसे में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई सारे लोग इस वायरस को लेकर फर्जी तथ्य फैला रहे हैं। ऐसे में व्हाट्सएप ने ऐलान किया है कि वह कोरोनावायरस से जुड़े भ्रामक तथ्यों को पड़ताल करेगा और सच लोगों के सामने रखेगा।

इस मैग्निफाइंग ग्लास (लेंस का आइकन) पर क्लिक करेंगे तो वह मैसेज के तथ्य को इंटरनेट पर सर्च कर पाएंगे। इसके जरिए यूजर्स बिना टेक्ट कॉपी किए मैसेज को सीधी इंटरनेट में सर्च कर पाएंगे। कंपनी इस फीचर को जल्द से जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही व्हाट्सएप ने अपनी वेबसाइट में कोरोनावायरस हब पेज भी एड किया है। इस पेज पर कोरोनावायरस से लेकर कई तरह की जानकारी हैं। इसके साथ ही व्हाट्सऐप ने भ्रामक तथ्यों से निपटने के लिए फेक न्यूज से लड़ने वाली नॉन प्रोफिट ऑर्गेनाइजेशन को 1 मिलियन डॉलर की मदद का ऐलान कर चुकी है।

अन्य समाचार