Huawei Mate Xs फोल्डेबल फोन जल्द होगा भारत में लॉन्च

ऑफिशियल तौर पर हुआवई ने अपने इंडियन आधिरकारक ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर Huawei Mate Xs को टीज किया है। इस ट्विट के बाद माना जा रहा है कि कंपनी इंडिया में इस फोल्डेबल फोन को जल्द ही इंडियन मार्केट में पेश कर सकती है। Huawei Mate Xs फोल्डेबल स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 2,499 यूरो (लगभग 1,93,000 रुपए) कीमत में लॉन्च किया गया है।हालांकि, ट्विट में लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने अपने ट्विट में फोन के क्वाड कैमरा डिटेल और 5G क्षमता का जिक्र किया गया है। इस ट्विट को कंपनी ने फिलहाल रिमूव कर दिया है। इंडिया में इस स्मार्टफोन को पहले से मौजूद Samsung Galaxy Z Flip और Motorola Razr (2019) से टक्कर मिलेगी। डिवाइस को लॉन्च होने में अभी समय लग सकता है क्योंकि फिलहाल पूरे विश्व के साथ इंडिया भी कोरोना वायरस संक्रमण से झूज रहा है।Huawei Mate Xs के क्वाड कैमरा सेटअप में 40-मेगापिक्सल का प्रमुख सेंसर होगा. इसमें एक OIS सपोर्ट वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर होगा। हुवावे मेट XS में 8.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है जिसका रिजॉलूशन 2480 x 2200p है। फोल्ड होने के बाद फोन का डिसप्ले 6.6 इंच का हो जाता है। फोन में 4,500mAh बैटरी दी गई है जो 55W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। यह फोन एंडरॉयड 10 पर आधारित है। फोन में गूगल सर्विसेज की जगह हुवावे मोबाइल सर्विस (HMS) दी गई हैं।

अन्य समाचार