कुछ बेहतरीन इनोवेशंस जिन्होनें मानव जीवन को बनाया आसान

जयपुर। आज तकनीक का युग है और इस युग में लगातार नए-नए नवाचार होते रहते हैं जिनसे हमारी वास्तविक जिंदगी पर फर्क पड़ता है और हमारी जिंदगी में बहुत सारे बदलाव आते हैं। इस पोस्ट में हम आपको ऐसे कुछ इनोवेशंस के बारे में बताएंगे जो आपकी लाइफ बदल देंगे आपके सोचने के तरीके को बदल देंगे आइए बात करते हैं कुछ ऐसे ही टेक्नोलॉजी के बारे में— S-ray— यह एक साउंडट्रेक पोर्टेबल डायरेक्शनल स्पीकर है। यह स्पीकर साउंड को चारों ओर से लाता है यह साउंट को सीधे आगे की तरफ रोल करता है और केवल उसी दिशा में साउंड को पहुंचाता है जहां लोग बैठे हुए यह कम पावर पर काम करता है । Cleansebot इसे दुनिया का पहला ऐसा रोबोट कह सकते हैं जो बैक्टीरीया को खत्म करता है। जब भी आप कहीं किसी होटल रिसोर्ट में जाते हैं तो आप इस डिवाइस को अपने कमरे में लगा सकते हैं यह डिवाइस हवा में वायरसों को रोक देता है इसमें 18 से ज्यादा इनबिल्ट सेंसर मौजूद हैंं

sensorwake Trio
यह एक अलार्म डिवाइस है जो आपको सुबह सुबह उठाने के साथ-साथ आपकी पसंद की खुशबू छोड़ता है। यह आॅइल फ्री ड्राई डीफ्यूजन टेक्नोलॉजी काम में है। और इसमें आप अपनी मनचाही पसंद की खुशबू सेट की खुशबू सेट कर सकते हैं OMron HertGuide
हार्ट हेल्थ टेक्नोलॉजी के मामले में यह शानदार इनोवेशन है यह काफी चर्चा में रहा है। इसे आप स्मार्टवॉच की तरह कलाई पर पहन सकते हैं। इसमें मेडिकल ग्रे ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग है। इसमें एक इनफ्लेटेबल कफ इन बिल्ट हैं

अन्य समाचार