बिहार झेल रहा है दोहरी मार, कोरोना के बाद अब चमकी बुख़ार.

28 Mar, 2020 07:34 PM | Saroj Kumar 845

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एईएस यानि चमकी बुख़ार ने एक बार फिर अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में जिले के एसकेएमसीएच में चमकी बुख़ार से पीड़ित दो बच्चे भर्ती किये गये है जिसमें से एक बच्चे की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। मामले में पूछे जाने पर एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार शाही ने बताया कि एक बच्चा मुजफ्फरपुर का है जिसे कंफर्म है जिसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है वही दूसरा बच्चा मोतिहारी जिले का रहने वाला है जिसे मोतिहारी सदर अस्पताल से रेफर कर एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है।


मोतिहारी से आए बच्चे में चमकी बुख़ार के गुण पाए गए हैं लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आया है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कुल मिलाकर आपको बता दें कि बीते वर्ष करीब 180 से ज्यादा बच्चों ने इस बीमारी रूपी काल के गाल में समा गए थे जिसमें मुजफ्फरपुर समेत आसपास के कई जिले प्रभावित है वहीं दूसरी ओर इस बीमारी के दस्तक देते ही अस्पताल के डॉक्टरों और जिला प्रशासन की मुश्किल फिलहाल बढ़ गई है और अधिकारियों तथा अस्पताल कर्मचारियों पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिखाई देने लगी है एक के बाद एक आफत ने सरकार के मुश्किलों को बढ़ा दिया है बीते वर्ष चमकी बुख़ार से काफी फजीहत हुई थी लेकिन सरकार ने भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए भी थे । लेकिन फिर से इस बीमारी की दस्तक गाँव मे एक चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर अब क्या होगा ।

अन्य समाचार